रायगढ़ का प्रदीप साहू बने ‘ऊर्जा उत्पादक’, प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से आत्मनिर्भर – दो महीने से मिल रहा ऋणात्मक बिल

रायपुर, 16 सितम्बर 2025। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना ने आम उपभोक्ताओं के लिए ऊर्जा आत्मनिर्भरता और आर्थिक मजबूती का रास्ता खोला है। रायगढ़ जिले के किरोड़ीमल नगर निवासी प्रदीप साहू इसकी जीवंत मिसाल हैं। कभी भारी बिजली बिल के बोझ से परेशान रहने वाले प्रदीप अब खुद ऊर्जा उत्पादक बनकर आर्थिक बचत कर रहे हैं और जिले के उपभोक्ताओं के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए हैं।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत प्रदीप साहू ने अपने मकान की छत पर 3 किलोवाट क्षमता का रूफटॉप सोलर पैनल लगवाया है। जून 2025 में उनके सोलर पैनल से 285 यूनिट बिजली का उत्पादन हुआ, जिससे उन्हें 398 रुपये की छूट मिली और बिल 165 रुपये ऋणात्मक आया। जुलाई 2025 में 239 यूनिट उत्पादन से 352 रुपये की छूट मिली और बिल 148 रुपये ऋणात्मक रहा। यानी लगातार दो महीनों से उन्हें बिजली कंपनी से क्रेडिट मिल रहा है।
प्रदीप साहू का कहना है कि इस योजना ने उनकी घरेलू अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है और उन्हें ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाया है। सौर ऊर्जा अपनाने से न केवल खर्च में बचत हुई है, बल्कि पारंपरिक ऊर्जा पर निर्भरता भी घटी है और कार्बन उत्सर्जन कम करने में योगदान मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हरित ऊर्जा और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को गति देने में यह योजना गांव-गांव, शहर-शहर के उपभोक्ताओं के जीवन में बदलाव ला रही है।