कोण्डागांव में डाकघर की डाकबाला ने फांसी लगाकर दी जान, 20 साल की तरुणा भूआर्य 10 महीने से कर रही थी सेवा

कोण्डागांव | 30 अक्टूबर 2025
छत्तीसगढ़ के कोण्डागांव जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है। बुनागांव स्थित डाकघर में कार्यरत एक युवती ने अपने किराए के मकान में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान तरुणा भूआर्य (20) के रूप में हुई है, जो पिछले 10 महीनों से बुनागांव डाकघर में डाकबाला के रूप में कार्यरत थी।
जानकारी के मुताबिक, तरुणा मूल रूप से मोहला-मानपुर क्षेत्र की निवासी थी। वह यहां किराए के मकान में अकेले रहकर नौकरी कर रही थी। बुधवार को जब पड़ोसियों ने लंबे समय तक उसके कमरे का दरवाज़ा बंद देखा, तो उन्हें शक हुआ। अंदर झांकने पर युवती को फंदे से लटका पाया गया।
सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है।
फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।



