छत्तीसगढ़रायपुर

राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी पर सियासी–प्रशासनिक घमासान: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने स्थगन का दावा किया, शिक्षा विभाग बोला– आयोजन तय कार्यक्रम पर ही होगा

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 9 से 13 जनवरी तक प्रस्तावित राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को लेकर बड़ा भ्रम और टकराव सामने आया है। भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों के बीच एक ओर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य परिषद के वैधानिक अध्यक्ष और सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने आयोजन को स्थगित करने की घोषणा की है, वहीं दूसरी ओर राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने स्थगन की खबरों को पूरी तरह भ्रामक बताते हुए जंबूरी को तय कार्यक्रम के अनुसार कराने की बात कही है।

बृजमोहन अग्रवाल का दावा: जंबूरी तत्काल प्रभाव से स्थगित

भारत स्काउट्स एंड गाइड्स, छत्तीसगढ़ राज्य परिषद की ओर से जारी प्रेस नोट के अनुसार, 5 जनवरी को सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई पदाधिकारियों की बैठक में सर्वसम्मति से बालोद में आयोजित राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। यह फैसला आयोजन से जुड़े प्रशासनिक विवादों और गंभीर वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों को देखते हुए किया गया।

प्रेस नोट में कहा गया है कि पहले जंबूरी को नया रायपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन राज्य परिषद और कार्यकारिणी की अनुमति के बिना राज्य स्कूल शिक्षा विभाग ने आयोजन स्थल बदलकर बालोद तय कर दिया, जो भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के संविधान और नियमों का उल्लंघन है।

10 करोड़ रुपये और टेंडर प्रक्रिया पर सवाल

बैठक में यह भी आरोप लगाया गया कि राष्ट्रीय जंबूरी के लिए वित्त विभाग से स्वीकृत 10 करोड़ रुपये भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के खाते में न भेजकर जिला शिक्षा अधिकारी, बालोद के खाते में ट्रांसफर कर दिए गए। इसे संस्था की स्वायत्तता पर सीधा प्रहार और वित्तीय अनियमितता बताया गया है।

इसके अलावा बिना विधिवत टेंडर प्रक्रिया के निर्माण कार्य पूरे किए जाने और टेंडर आमंत्रण भी संस्था के बजाय जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा किए जाने के आरोप सामने आए हैं। इन्हीं वजहों से आयोजन को संदेह के घेरे में बताया गया है।

प्रेस नोट में स्पष्ट किया गया है कि यदि स्थगन के बावजूद जंबूरी आयोजित होती है, तो उसकी प्रशासनिक, वित्तीय और नैतिक जिम्मेदारी पूरी तरह स्कूल शिक्षा विभाग की होगी

शिक्षा विभाग का पलटवार: स्थगन की खबरें भ्रामक

दूसरी ओर छत्तीसगढ़ भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की ओर से जारी प्रेस नोट में स्थगन की खबरों को पूरी तरह असत्य और निराधार बताया गया है। शिक्षा विभाग का कहना है कि यह राज्य के लिए गर्व की बात है कि पहली बार इस राष्ट्रीय स्तर के आयोजन की मेजबानी छत्तीसगढ़ को मिली है।

प्रेस नोट के अनुसार, जंबूरी में देशभर से 12 से 15 हजार रोवर–रेंजरों के शामिल होने की संभावना है। आयोजन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं और जंबूरी निर्धारित तिथि व कार्यक्रम के अनुसार ही आयोजित होगी

आयोजन से जुड़ी विस्तृत जानकारी देने के लिए 8 जनवरी को दोपहर 1 बजे जंबूरी स्थल दुधली, जिला बालोद में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की जाएगी।

बढ़ता विवाद, सबकी नजरें अगले फैसले पर

राष्ट्रीय रोवर–रेंजर जंबूरी को लेकर सांसद और शिक्षा विभाग के बीच जारी इस टकराव ने आयोजन पर असमंजस की स्थिति पैदा कर दी है। अब सभी की निगाहें प्रशासन के अगले कदम और 8 जनवरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं, जहां इस विवाद पर अंतिम तस्वीर साफ होने की उम्मीद है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button