मध्य प्रदेश में पुलिस स्टाफ को मिलेगा साप्ताहिक अवकाश, सोमवार से शुरुआत, डीजीपी ने दिया आदेश

चुनावी साल में मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश के पुलिस स्टाफ को साप्ताहिक अवकाश मिलेगा. सोमवार से इसकी शुरुआत हो जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा पर अमल शुरू हो रहा है.डीजीपी सुधीर सक्सेना ने प्रदेश भर के पुलिस अधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए आज निर्देश दिए. उन्होंने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने के लिए कहा. पुलिस परिवार समागम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साप्ताहिक अवकाश देने की घोषणा की थी. मध्यप्रदेश पुलिस के मैदानी अमले को सोमवार से साप्ताहिक अवकाश मिलने लगेगा.कमलनाथ सरकार ने दिया था अवकाश2018 में मध्य प्रदेश में कांग्रेस की जीत के बाद कमलनाथ सरकार सत्ता में आयी थी और उसने पुलिस की तनाव भरी ड्यूटी को देखते हुए साप्ताहिक अवकाश देना शुरू किया था. लेकिन 15 महीने में ही उनकी सरकार चली गयी और इसी के साथ वीकली ऑफ भी बंद हो गया था.



