छत्तीसगढ़
Trending

भानुप्रतापपुर में सनसनी: बस स्टैंड के पीछे युवक की संदिग्ध हालत में लाश मिली, पुलिस जांच में जुटी

भानुप्रतापपुर : नगर के बस स्टैंड के पीछे एक युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान अमर निवासी तुडगे के रूप में हुई है, जो दुर्गा होटल में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि वह कल रात से वहीं बैठा था और सुबह मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है, और पुलिस यह जांच कर रही है कि यह कोई दुर्घटना है या फिर कोई अन्य कारण। इस घटना से स्थानीय लोगों में भय का माहौल है, और सभी मामले की सच्चाई जानने के लिए पुलिस जांच का इंतजार कर रहे हैं।

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button