बिहार चुनाव से पहले पीएम मोदी का पूर्णिया दौरा: एयरपोर्ट उद्घाटन, बड़ी रेल और विकास योजनाओं का शिलान्यास

पटना/पूर्णिया: विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के पूर्णिया पहुंचे। उन्होंने फीता काटकर पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पीएम मोदी 6,580 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं और 45,000 करोड़ रुपये की विभिन्न स्थानीय विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर पूर्णिया एयरपोर्ट पर उतरा, जिसे देखने के लिए आसपास के लोग खेतों से होते हुए एयरपोर्ट की ओर बढ़ते नजर आए। पीएम मोदी की एक झलक पाने की लोगों में भारी उत्सुकता देखी गई।
इस बीच, प्रधानमंत्री की सभा में शामिल होने के लिए जीविका दीदियों को गाड़ी नहीं मिलने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। जानकीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदपुर भंगहा पंचायत के चैनपुरा के निकट जीविका दीदियों ने गाड़ी न मिलने पर एनएच 107 मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया।