छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस पर नवा रायपुर में पीएम मोदी का मेगा शो: 6 घंटे 45 मिनट रहेंगे राजधानी में, बच्चों से करेंगे ‘दिल की बात’, नई विधानसभा, ट्राइबल म्यूजियम और ‘शांति शिखर’ का करेंगे लोकार्पण

रायपुर, 31 अक्टूबर 2025 —1 नवंबर को छत्तीसगढ़ राज्योत्सव के अवसर पर नवा रायपुर इतिहास रचने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दिन करीब 6 घंटे 45 मिनट तक राजधानी में रहेंगे। वे प्रदेश के विकास, संस्कृति और आस्था से जुड़े कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण करेंगे, जिनमें नई विधानसभा भवन, देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम और ब्रह्मकुमारी संस्थान का भव्य ‘शांति शिखर’ मेडिटेशन सेंटर प्रमुख हैं। इसके अलावा पीएम मोदी रोड शो करेंगे और बच्चों से ‘दिल की बात’ भी करेंगे।
🩺 श्री सत्य साई संजीवनी अस्पताल में बच्चों से ‘दिल की बात’
प्रधानमंत्री मोदी का पहला पड़ाव होगा नवा रायपुर स्थित श्री सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल, जहां वे देशभर से आए 2,500 बच्चों और उनके परिजनों से संवाद करेंगे। ये वे बच्चे हैं जिनकी हृदय सर्जरी इस संस्थान में नि:शुल्क की गई है। अब तक यहां 37 हजार से अधिक बच्चों के हृदय की सफल सर्जरी की जा चुकी है। यह संस्थान ‘नो बिल काउंटर’ नीति पर कार्य करता है।
कार्यक्रम में भारत के अलावा नेपाल, भूटान और बांग्लादेश से भी लोग शामिल होंगे। श्री सत्य साई ट्रस्ट के चेयरमैन सी. श्रीनिवास ने बताया कि रायपुर में जल्द ही देश का सबसे बड़ा नेशनल हेल्थकेयर स्किल सेंटर भी स्थापित किया जाएगा।
🕊️ ‘शांति शिखर’ मेडिटेशन सेंटर का लोकार्पण
पीएम मोदी इसके बाद नवा रायपुर के सेक्टर-20 स्थित ब्रह्मकुमारी संस्थान के नव-निर्मित ‘शांति शिखर’ मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन करेंगे।
1.5 एकड़ में फैला यह भवन राजस्थानी महल की शैली में बना है, जिसे पूरी तरह जन-दान से तैयार किया गया है। इस भवन में प्रेस टेंसाइल बीम तकनीक का उपयोग किया गया है — यह तकनीक किसी भी सरकारी भवन में पहली बार छत्तीसगढ़ में अपनाई गई है।
जोधपुर के कारीगरों ने पिंक स्टोन से इस भवन को तराशा है। पांच मंजिला भवन में LED स्क्रीन युक्त ऑडिटोरियम, सेमिनार हॉल, मेडिटेशन हॉल, लाइब्रेरी, डायनिंग एरिया और गेस्ट रूम्स की व्यवस्था की गई है।
🪶 देश का पहला डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी देश के पहले डिजिटल ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे।
यह संग्रहालय शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक सह आदिवासी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संग्रहालय के नाम से जाना जाएगा।
करीब 9.75 एकड़ क्षेत्र में फैले इस संग्रहालय में आदिवासी नायकों की गाथा को डिजिटल माध्यमों से प्रस्तुत किया गया है।
लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से बने इस प्रोजेक्ट में 40 से अधिक LED स्क्रीन लगाई गई हैं। संग्रहालय निर्माण में 3 साल 5 महीने का समय लगा।
🚓 सुरक्षा और ट्रैफिक प्लान
पीएम मोदी के नवा रायपुर प्रवास को लेकर 2000 से अधिक पुलिस जवानों की तैनाती की गई है।
एयरपोर्ट से लेकर नवा रायपुर तक 6 प्रमुख मार्गों पर थीम झांकियां और सजावट की गई हैं।
प्रधानमंत्री के काफिले के रूट को वन-वे किया गया है, जबकि आम नागरिकों के लिए वैकल्पिक रूट और क्यूआर कोड आधारित नेविगेशन सिस्टम तैयार किया गया है ताकि कार्यक्रम स्थल तक आसानी से पहुंचा जा सके।
🌺 सांस्कृतिक, तकनीकी और आध्यात्मिक संगम बनेगा नवा रायपुर
राजधानी रायपुर में इस बार का राज्योत्सव सिर्फ एक समारोह नहीं बल्कि “नए छत्तीसगढ़” की झलक पेश करेगा।
नवा रायपुर को सांस्कृतिक, तकनीकी और आध्यात्मिक संगम के रूप में सजाया गया है।
राज्योत्सव मंच पर प्रधानमंत्री के सम्मान में ‘ऑपरेशन सिंदूर’, ‘नक्सल मुक्ति’, ‘लखपति दीदी’, और ‘महतारी वंदन योजना’ जैसी योजनाओं की झांकियां प्रदर्शित होंगी।
छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस (1 नवंबर) को नवा रायपुर न केवल राज्य के रजत इतिहास का उत्सव मनाएगा, बल्कि यह दिन विकास, आस्था और नवाचार के त्रिवेणी संगम के रूप में दर्ज होगा।
प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से प्रदेश को एक नई पहचान और नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद है।



