छत्तीसगढ़
Trending

नवा रायपुर में पीएम मोदी की भावनात्मक ‘दिल से बात’: सत्य साई संजीवनी अस्पताल में हृदय ऑपरेशन से स्वस्थ हुए बच्चों से की मुलाकात, कभी कविता सुनी तो कभी हंसी-मजाक किया, बोले– “शरीर स्वस्थ रहेगा तो जीवन सफल रहेगा”

नवा रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित सत्य साई संजीवनी चाइल्ड हार्ट हॉस्पिटल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उन नन्हें बच्चों से संवाद किया, जिनका जीवन इस अस्पताल में हुए निःशुल्क हृदय ऑपरेशन से बदल गया है। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री और बच्चों के बीच आत्मीयता और स्नेह के भाव से भरा माहौल देखने को मिला।

प्रधानमंत्री ने बच्चों से मुस्कुराते हुए कहा, “दिल की बात करनी है, कौन करेगा?” इस पर एक बच्ची ने जवाब दिया — “मैं हॉकी की चैंपियन हूं, मेरे दिल में छेद था लेकिन ऑपरेशन के बाद अब मैं फिर से हॉकी खेल पा रही हूं।” बच्ची की बात सुनकर प्रधानमंत्री ने मुस्कराते हुए पूछा, “डॉक्टर बनकर क्या करोगी?” बच्ची ने कहा, “सभी का इलाज करूंगी।” जिस पर प्रधानमंत्री ने हंसते हुए कहा, “जब हम बूढ़े हो जाएंगे तो हमारा भी इलाज करोगी न?” बच्ची ने झट से कहा, “हां पक्का!”

एक अन्य बच्ची ने प्रधानमंत्री के समक्ष प्रेरणादायक कविता सुनाई —
“मंजिल से आगे बढ़कर मंजिल तलाश कर,
मिल जाए तुझको दरिया तो समुंदर तलाश कर…”
प्रधानमंत्री ने कविता पूरी होने पर ताली बजाते हुए कहा, “वाह! बहुत सुंदर।”

प्रधानमंत्री ने एक अन्य बच्चे से पूछा, “अब 11 साल हो गए ऑपरेशन को, अब भी चेकअप कराते हो?” बच्चे ने कहा, “यस सर!” मोदी ने कहा, “बहुत अच्छा, शरीर का ध्यान रखना जरूरी है।”

बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने बच्चों को स्वास्थ्य, अनुशासन और पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया। उन्होंने कहा —
“साईं बाबा ने पानी के लिए 400 गांवों तक काम किया था। हमें उनसे प्रेरणा लेकर पानी बचाना चाहिए और पेड़ लगाने चाहिए। मैं एक अभियान चला रहा हूं — ‘एक पेड़ मां के नाम’। हर किसी को अपनी मां के नाम पर एक पेड़ लगाना चाहिए, ताकि धरती मां का भी कर्ज उतार सकें।”

एक बालक अभिक ने प्रधानमंत्री से कहा, “मैं वेस्ट बंगाल से हूं, बड़ा होकर आर्मी में जाना चाहता हूं और देश की रक्षा करना चाहता हूं।” प्रधानमंत्री ने उत्साहित होकर कहा, “वाह! देश के सिपाही हमारी रक्षा करते हैं, तुम भी वही करोगे — बहुत अच्छा।”

अंत में प्रधानमंत्री ने बच्चों को स्वस्थ रहने और योग को जीवन का हिस्सा बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा —
“आप सबका जीवन बहुत कीमती है। स्वस्थ शरीर सबसे बड़ा साधन है। योग करें, समय पर सोएं, शरीर का ध्यान रखें। मेरे आशीर्वाद और शुभकामनाएं आप सबके साथ हैं।”

इस भावनात्मक संवाद में बच्चों की मासूमियत और प्रधानमंत्री की सादगी ने सभी का मन मोह लिया। सत्य साई संजीवनी अस्पताल में नि:शुल्क उपचार पाने वाले इन बच्चों के चेहरों पर आज सच्ची मुस्कान और जीवन का नया उत्साह देखने को मिला।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button