PM मोदी ने किया ‘कोसा कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन : छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और ‘मोदी की गारंटी’ का दस्तावेज़ बना प्रकाशन

नवा रायपुर, 1 नवम्बर 2025। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के 25वें राज्योत्सव समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित ‘कोसा कॉफी टेबल बुक’ का विमोचन किया। यह विशेष प्रकाशन प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़ की विकास यात्रा और ‘मोदी की गारंटी’ के तहत हुए जनकल्याणकारी कार्यों का विस्तृत दस्तावेज़ प्रस्तुत करता है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह कॉफी टेबल बुक प्रधानमंत्री मोदी की गारंटी के अंतर्गत पूरे हुए विकास कार्यों का प्रमाण है। इसमें उन योजनाओं और पहलों का विवरण है जिन्होंने छत्तीसगढ़ में विश्वास, विकास और पारदर्शिता का नया अध्याय लिखा है।
‘मोदी की गारंटी’— विकास के सशक्त उदाहरण
कॉफी टेबल बुक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को मिले घर, किसानों को दी गई धान बोनस राशि, कृषक उन्नति योजना से हुए कृषि सुधार, और लोक सेवा आयोग (PSC) परीक्षा मूल्यांकन प्रणाली में लायी गई पारदर्शिता जैसे अनेक सुधारों का उल्लेख किया गया है।
जनकल्याण से सुशासन तक की यात्रा
पुस्तक में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में लागू केंद्रीय योजनाओं — प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, हर घर जल मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना और डिजिटल प्रशासनिक सुधार — से छत्तीसगढ़ में आए सकारात्मक परिवर्तनों को आकर्षक चित्रों और आँकड़ों के माध्यम से दर्शाया गया है।
राज्य की प्रगति का जीवंत चित्रण
‘कोसा कॉफी टेबल बुक’ यह दर्शाती है कि केंद्र और राज्य सरकार के समन्वय से आम नागरिकों के जीवन में किस प्रकार बदलाव आया है। इसमें ग्रामीण विकास, महिला सशक्तिकरण, युवाओं के लिए अवसर, स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और प्रशासनिक पारदर्शिता जैसे क्षेत्रों में हासिल उपलब्धियों को प्रमुखता से दर्शाया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि यह पुस्तक छत्तीसगढ़ की 25 वर्ष की उपलब्धियों और प्रधानमंत्री मोदी की विकासोन्मुख दृष्टि का प्रतीक है। उन्होंने इसे आने वाली पीढ़ियों के लिए ‘विकसित छत्तीसगढ़ 2047’ के सपने की प्रेरणा बताया।



