छत्तीसगढ़
Trending

PM Modi in Chhattisgarh on Rajat Jayanti: करेंगे नए विधानसभा का लोकार्पण, CM Sai बोले— नक्सलवाद खत्म करने की दिशा में बड़ा बदलाव, भूपेश बघेल को दिया करारा जवाब

रायपुर, 22 अक्टूबर 2025 मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पुष्टि की है कि छत्तीसगढ़ की रजत जयंती वर्ष में होने वाले राज्य स्थापना दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल होंगे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नवा रायपुर में बने नए विधानसभा भवन का लोकार्पण करेंगे और न्यू ट्राइबल म्यूजियम का शुभारंभ भी करेंगे।

नक्सलवाद पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हालिया बयान पर पलटवार करते हुए CM साय ने कहा कि “छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद की कमर टूट चुकी है। पिछले 22 महीनों में हमारे जवान मजबूती से लड़ाई लड़ रहे हैं। जब कांग्रेस सत्ता में थी तब राज्य में 70 प्रतिशत से ज्यादा नक्सलवाद बचा था। अगर उस समय उन्होंने पूरे मन से सहयोग किया होता तो बस्तर से बड़ी संख्या में नक्सली खत्म हो जाते।”

बिहार चुनाव पर भूपेश बघेल के बयान को लेकर भी मुख्यमंत्री साय ने तीखा प्रहार किया। उन्होंने कहा, “भूपेश बघेल कई राज्यों में चुनाव प्रभारी रहे हैं, हर बार जीत का दावा किया, लेकिन देश ने परिणाम देखे हैं। उनके दावे अब लोगों के लिए मज़ाक बन चुके हैं।”

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button