Pitru Paksha 2025 : पितृ पक्ष में रात को करें ये खास उपाय, दूर होंगे कष्ट और मिलेगा पितरों का आशीर्वाद

डेस्क, नई दिल्ली। हिंदू धर्म में पितृ पक्ष का विशेष महत्व है। यह 15 दिनों की अवधि पूरी तरह से पितरों को समर्पित होती है। इस साल पितृ पक्ष की शुरुआत 7 सितंबर 2025 से हो रही है और 21 सितंबर को सर्वपितृ अमावस्या के साथ इसका समापन होगा। मान्यता है कि इन दिनों पितर धरती पर आते हैं और अपने परिवार को आशीर्वाद देकर उन्हें सुख-समृद्धि प्रदान करते हैं।
पितृ पक्ष में दिनभर तर्पण, श्राद्ध और पिंडदान के साथ-साथ रात के समय भी कुछ खास उपाय करने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि ये उपाय करने से पितृ प्रसन्न होते हैं, पितृ दोष से मुक्ति मिलती है और घर में सुख-शांति बनी रहती है। आइए जानते हैं पितृ पक्ष की रात को किए जाने वाले ये खास उपाय—
🔹 पीपल के नीचे दीपक जलाएं – मान्यता है कि पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है। इसलिए रात को, विशेषकर सर्वपितृ अमावस्या की रात, पीपल के नीचे दीपक जलाना अत्यंत शुभ माना जाता है।
🔹 दक्षिण दिशा में दीपक रखें – घर की दक्षिण दिशा में रोजाना सरसों के तेल का दीपक जलाकर रखना चाहिए। यह पितरों को समर्पित होता है और इससे उनकी आत्मा को शांति मिलती है।
🔹 कौओं और कुत्तों को भोजन कराएं – भोजन से पहले पितरों के नाम से एक थाली निकालकर कौओं और कुत्तों को खिलाने की परंपरा है। धार्मिक मान्यता है कि पितर इन रूपों में भोजन स्वीकार करते हैं।
🔹 पितरों का ध्यान और नाम-जप करें – रात को सोने से पहले शांत मन से पितरों का स्मरण करें, उनका नाम जपें और उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। यह उपाय जीवन में सुख-शांति बनाए रखने में सहायक माना गया है।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार, इन उपायों को करने से पितृ प्रसन्न होते हैं, परिवार को कष्टों से मुक्ति मिलती है और घर में हमेशा सुख-समृद्धि बनी रहती है।