मध्यप्रदेश
Trending

Shivpuri: लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाला पकड़ा गया, मप्र, राजस्थान, उप्र के लोग हुए शिकार

मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर लाखों की ठगी करने वाले को पकड़ा है। ठग मध्यप्रदेश, राजस्थान और उत्तरप्रदेश के लोगों के साथ ठगी कर चुका था। युवक के पास रिवॅाल्वर के साथ कई एटीएम कार्ड भी मिले है।बता दें शिवपुरी जिले की करैरा थाना पुलिस ने एक शातिर बदमाश को पकड़ा है। जो मप्र, राजस्थान, उप्र के कई स्थानों पर लोगों के एटीएम कार्ड बदलकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम देता था। पुलिस ने इस शातिर अंतरराज्जीय बदमाश से एक रिवाल्वर और 12 से ज्यादा एटीएम कार्ड भी जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी युवक पर ठगी और आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस इस पकड़े गए बदमाश से और भी कई मामलों को लेकर पूछताछ में जुटी है।बातों में उलझाकर बदलता था एटीएमकरैरा थाने के टीआई सुरेश शर्मा ने बताया कि 23 अगस्त को रमेश (52) पुत्र रघुवीर यादव निवासी ग्राम खिरिया पुनावनी दिनारा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपने दोस्त मनीराम की पत्नी मिथलेश के रुपये निकालने करैरा में सहायता केन्द्र के पास बने एटीएम मशीन पर आया था। तो मेरे पास मे खडे एक अज्ञात युवक ने बातों में फंसाकर मिथलेश का एटीएम कार्ड बदल लिया। चूंकि खाते में पैसे नहीं थे, इसलिए कुछ गया नहीं। एटीएम बदलने की शिकायत रमेश ने पुलिस में की थी। पुलिस ने अज्ञात पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू की थी।पकड़े गए शातिर बदमाश पर 16 से ज्यादा मामले दर्जपुलिस ने बताया है कि खैराघाट तिराहे पर एक युवक मिला, जिसकी तलाशी ली तो उसके पास एक रिवाल्वर और राउंड के अलावा दर्जनभर से अधिक एटीएम कार्ड मिले। इन एटीएम कार्ड में मिथलेश का भी एटीएम कार्ड मिला। युवक की पहचान रतन कुंडू (35) पुत्र गोपाल चंद्र निवासी ग्राम ईटियाथोक तिलयानी रोड थाना इटियाथोक जिला गोंडा उप्र के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी रतन पर आर्म्स एक्ट व ठगी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी के खिलाफ राजस्थान, मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश सहित अन्य राज्यों में 16 से अधिक मामले ठगी, आर्म्स एक्ट और अन्य धाराओं के दर्ज है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button