छत्तीसगढ़

Camp जन समस्या निवारण शिविर में नपा अध्यक्ष के त्वरित फैसले का लोगो ने ताली बजाकर किया स्वागत


Camp गरियाबंद। जनसमस्या निवासरी शिविर में दूसरे दिन कुल 79 आवेदन आए। इसमें पीएम आवास अनुज्ञा का एक, राशन कार्ड के बारह, आबादी पट्टा के तेहर, आवासी संबंधी दो, सफाई संबंधी ग्यारह, नल कनेक्शन के पन्द्रह, विद्यृत के दो, निराश्रिम पेंशन के दो, नामांतरण के दो, नाली निर्माण सुधार मरम्मत के 19 आवेदन आए।

Camp सभी आवेदन पर तत्काल प्रशासनिक कार्रवाई की गई। इसके अलावा कुछ आवेदनो पर कार्रवाई के लिए सात दिवस का समय भी तय किया गया। शिविर में मुख्यमंत्री स्लम स्वास्थ्य योजना के तहत 117 लोगो की निशुल्क जांच एवं उपचार भी किया गया।

Camp इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन ने कहा कि शिविर लगाकार नगर के लोगो के समस्याओ का दूर करने का प्रयास कर रहे है। सफाई सफाई, राशन कार्ड में नाम जोड़ने हटाने, नए नल कनेक्शन, विद्यृत कनेक्शन के आवेदनो का तत्काल निराकरण किया जा रहा है।

आबादी पट्टा के लिए राजस्व विभाग को पत्र लिखा गया है। इसी प्रकार जो मांगे अन्य विभाग की है उसके लिए पालिका की टीम सहयोग प्रदान कर रही है। उन्होने नगरवासियो से अपील करते हुए कहा कि तीसरे चरण में नगर के सुभाष चौक में सात जुलाई को शिविर आयोजित होगा। इसमें वार्ड 11 से 15 के अलावा अन्य वार्ड के लोग भी अपनी समस्या रख सकते है।

Camp शिविर के अवसर पर नगर पालिका उपाध्यक्ष सुरेंद्र सोनटेके, नगर पालिका अधिकारी हितेंद्र यादव, सभापति आसिफ़ मेमन, विष्णु मरकाम, श्रीमति गुलेश्वरी ठाकुर, वंश गोपाल सिन्हा, पद्मा यादव, नीतू देवदास, वार्ड क्रमांक तीन के पार्षद श्रीमती विमला साहू, चार के पार्षद ज्योति साहनी, पंद्रह के पार्षद रितिक सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रहलाद ठाकुर, एल्डरमैन मुकेश रामटेके के अलावा नगर पालिका के इंजी अश्वनी वर्मा, केशनाथ साहू, लेखापाल दुष्यंत साहू, पुरषोत्तम चंद्रकार, सपना मिश्रा, आकाश तिवारी, भूपेन्द्र कश्यप, सहित सभी अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
फोटो क्रमांक 18 व 19 – जनसमस्या निवारण शिविर में समस्या सुनते पालिका अध्यक्ष मेमन।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button