राष्ट्रीय
Trending

जम्मू पर पाकिस्तान का कायराना हमला: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाहट में दागी मिसाइलें, आसमान में दिखे धमाके, पहली बार शहर में ब्लैक आउट, सेना ने ड्रोन मार गिराए

जम्मू | ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से बौखलाए पाकिस्तान ने बुधवार रात जम्मू शहर को निशाना बनाते हुए हमला करने की नाकाम कोशिश की। पहली बार जम्मू के लोगों ने आसमान में मिसाइल जैसी चीजें देखीं और उन्हें हवा में नष्ट होते भी देखा। इस हमले के बाद पूरे शहर में हड़कंप मच गया, सायरन गूंजने लगे, बिजली काट दी गई और लोग अपने-अपने घरों की छतों पर धमाकों और चमकती रोशनी को देखते रह गए।

आसमान में मिसाइल, शहर में ब्लैक आउट
विक्रम चौक, गांधी नगर और सुंजआ जैसे इलाकों में तेज धमाकों की आवाज सुनाई दी। पत्रकार प्रवेश कुमारी ने बताया कि रात करीब 8.30 बजे अचानक तेज आवाजें आने लगीं। ऑफिस की छत से उन्होंने आसमान में मिसाइल जैसी चीजें देखीं। कुछ ही मिनटों में ऑफिस बंद कर दिया गया और सभी कर्मचारियों को घर भेजा गया।

गांधी नगर के निवासी बोले— ऐसा मंजर पहली बार देखा
स्थानीय युवक मानिक ने बताया कि छत से उन्होंने आसमान में एक के बाद एक मिसाइल या ड्रोन जैसी चीजों को क्रॉस करते देखा। शहर में पहली बार सायरन बजा और पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। मानिक की मां ने कहा कि 1971 के बाद ऐसा मंजर पहली बार देखा है।

बॉर्डर इलाकों में भी दहशत, ड्रोन गिराने की पुष्टि
अखनूर और आरएसपुरा जैसे बॉर्डर क्षेत्रों में भी पाकिस्तान की ओर से हलचल और हमले के प्रयास देखे गए। अखनूर के पत्रकार शिव बैरागी ने बताया कि 3-4 मिसाइल या ड्रोन को आसमान में ही नष्ट होते देखा गया। वहीं आरएसपुरा में सुभाष ने बताया कि आर्मी क्षेत्रों पर हमले के प्रयास हुए, जिसके बाद तुरंत ब्लैक आउट कर सुरक्षा बढ़ा दी गई।

सेना की मुस्तैदी, कई ड्रोन किए ध्वस्त
सूत्रों के अनुसार, सेना ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जम्मू के कई इलाकों में पाकिस्तान से आए ड्रोन और मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर हवा में ही नष्ट कर दिया। सुंजआ क्षेत्र में रह रही करिश्मा के परिवार ने भी धमाकों की पुष्टि की है।

जम्मू में पहली बार इतना बड़ा हवाई हमला, लोग डरे-सहमे
इस हमले के बाद जम्मू शहर में डर का माहौल है। कई कार्यालय और दुकानें बंद कर दी गई हैं। हालांकि, प्रशासन और सेना की सतर्कता से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button