छत्तीसगढ़
Trending

कोरबा में दर्दनाक घटना: एनीमिया से पीड़ित महिला ने की आत्महत्या, मानसिक तनाव बना कारण

मानिकपुर चौकी क्षेत्र की घटना, दो मासूम बच्चों की मां थी महिला

कोरबा। एनीमिया की बीमारी से जूझ रही एक 26 वर्षीय महिला ने रविवार को अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह हृदयविदारक घटना मानिकपुर चौकी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 29, मुड़ापार संतोषी कुट्टी की है। मृतका की पहचान कृष्णा चौहान के रूप में हुई है, जो अपने पति राकेश चौहान और दो छोटे बच्चों के साथ रहती थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना के दिन राकेश मजदूरी के लिए सुबह घर से निकल गया था। घर में कृष्णा अपनी 5 साल की बेटी और 11 महीने के बेटे के साथ थी। शाम के समय कृष्णा ने बच्चों को पास ही रहने वाली अपनी सहेली के घर छोड़ दिया और वापस लौटकर घर के अंदर फांसी लगा ली।

जब वह देर रात तक बच्चों को लेने नहीं पहुंची, तो सहेली को आशंका हुई। वह बच्चों को लेकर कृष्णा के घर पहुंची, लेकिन दरवाजा बंद मिला। खिड़की से झांकने पर देखा कि कृष्णा फंदे पर झूल रही थी। आसपास के लोगों ने तत्काल पुलिस और परिजनों को सूचना दी।

मानिकपुर चौकी प्रभारी नवीन पटेल और तहसीलदार दीपक पटेल मौके पर पहुंचे और शव का पंचनामा कर आगे की कार्रवाई शुरू की। परिजनों ने बताया कि कृष्णा एक साल से खून की कमी (एनीमिया) से पीड़ित थी और उसका इलाज जिला मेडिकल कॉलेज में चल रहा था। पति राकेश ने भी बताया कि वह मानसिक रूप से अत्यधिक तनाव में थी।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में बीमारी से उत्पन्न मानसिक तनाव को आत्महत्या का कारण बताया गया है।

(यदि आप या आपके जानने वाला कोई व्यक्ति मानसिक तनाव या अवसाद से जूझ रहा है, तो कृपया मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें। आपकी एक पहल जीवन बचा सकती है।)

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button