छत्तीसगढ़
Trending

सांकरा (निकों) में बनेगा ओवरब्रिज : ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी — विधायक और सांसद के प्रयास लाए रंग

रायपुर/धरसींवा। धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग-30 पर स्थित ग्राम सांकरा (निकों) में ओवरब्रिज (VUP) निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। यह निर्णय ग्रामीणों के लिए बड़ी राहत बनकर आया है, जो वर्षों से इस मांग को लेकर संघर्ष कर रहे थे। विधायक अनुज शर्मा और रायपुर लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल के संयुक्त प्रयासों से यह संभव हो सका।

ग्राम सांकरा (निकों) के ग्रामीणों ने सड़क पार करने में हो रही समस्याओं को विधायक अनुज शर्मा के सामने रखा था। ग्रामीणों ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों ओर बसे दर्जनों गांवों के लोगों को प्रतिदिन सड़क पार कर आना-जाना पड़ता है। इस दौरान कई बार दुर्घटनाएं होती हैं और बारिश के दिनों में समस्या और भी गंभीर हो जाती है। ग्रामीणों ने ओवरब्रिज की मांग करते हुए इसे प्राथमिक आवश्यकता बताया था।

विधायक अनुज शर्मा ने इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल को पत्र लिखकर ओवरब्रिज निर्माण की मांग की थी। अब लंबे इंतजार के बाद इस मांग को मंजूरी मिल गई है।

विधायक अनुज शर्मा ने स्वीकृति की जानकारी साझा करते हुए कहा, “यह ओवरब्रिज ग्राम सांकरा (निकों) के लोगों के लिए बहुप्रतीक्षित था। हमारे निरंतर प्रयासों से इसे स्वीकृति मिली है। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और सांसद बृजमोहन अग्रवाल का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। यह परियोजना जल्द ही शुरू होगी और इसके बनने से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा मिलेगी और दुर्घटनाओं में कमी आएगी।”

ओवरब्रिज निर्माण की खबर सुनकर ग्रामीणों के चेहरे खिल उठे हैं। स्थानीय लोगों ने विधायक और सांसद के प्रति आभार जताया है और कहा है कि यह निर्णय क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक साबित होगा।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button