रायपुर रेंज में ऑपरेशन NISCHAY : तड़के 4 बजे 5 जिलों में 250 जगह रेड, 270 आरोपी गिरफ्तार, गांजा-हेरोइन-ट्रामाडोल समेत भारी मात्रा में नशा बरामद

रायपुर, 29 अगस्त 2025 रायपुर रेंज के आईजी अमरेश मिश्रा के निर्देश पर पुलिस ने नशे और अपराध के खिलाफ बड़ा अभियान ऑपरेशन “NISCHAY” चलाया। इस दौरान पांच जिलों की पुलिस ने मिलकर तड़के सुबह 4 बजे से छापेमारी शुरू की और करीब ढाई सौ जगहों पर दबिश दी। अभियान में 143 टीमें और 1600 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे।
इस बड़े ऑपरेशन में पुलिस ने अब तक करीब 270 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नशा तस्करी, वारंट तामिली, आबकारी एक्ट और आर्म्स एक्ट के मामले शामिल हैं।
👉 पुलिस का एक्शन – ऑपरेशन निश्चय में बरामदगी व गिरफ्तारी
- 5 जिलों में 250 से अधिक ठिकानों पर रेड
- NDPS, आबकारी और आर्म्स एक्ट के तहत 100 आरोपी गिरफ्तार
- नशे के प्रकरणों में फरार 31 आरोपी गिरफ्तार
- प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में 140 व्यक्ति पकड़े गए
- NDPS एक्ट के तहत 34 किलो गांजा, 13.06 ग्राम हेरोइन, 842 ट्रामाडोल कैप्सूल, 100 नाइट्रो टेबलेट और 90 इंजेक्शन जब्त
- आबकारी एक्ट में 20 आरोपी, 70.4 लीटर देशी व महुआ शराब जब्त
- आर्म्स एक्ट में 10 आरोपी, धारदार हथियार बरामद
- 31 संदिग्धों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई
👉 क्या है ऑपरेशन NISCHAY का मतलब?
ऑपरेशन “NISCHAY” का फूलफॉर्म है – N.I.S.C.H.A.Y : Narcotics, Investigation, Suppression, Control, Halt, Action for Youth & Society। यानी नशे पर नियंत्रण, अपराध की रोकथाम और युवाओं व समाज को सुरक्षित भविष्य देना।
पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार चलाए जाएंगे, ताकि नशे के कारोबार और अपराध पर पूरी तरह नकेल कसी जा सके।