ऑपरेशन साइबर शील्ड: अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी में इस्तेमाल हो रहे थे फर्जी सिम कार्ड, 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार, अब तक 98 आरोपी पकड़ाए, 7,000 से ज्यादा सिम और 590 मोबाइल जब्त!

रायपुर। साइबर अपराध पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले 13 पीओएस एजेंटों को गिरफ्तार किया है। रेंज पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा के निर्देशन में चल रहे ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत यह कार्रवाई की गई। अब तक कुल 98 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार एजेंटों द्वारा जारी किए गए सिम कार्ड संयुक्त अरब अमीरात, श्रीलंका, नेपाल और म्यांमार में उपयोग किए जा रहे थे। अब तक अपराध में संलिप्त 7,063 सिम कार्ड और 590 मोबाइल फोन की पहचान की गई है, जिन्हें नष्ट करने की प्रक्रिया जारी है।
फर्जी सिम कार्ड बेचने का तरीका
गिरफ्तार अभियुक्त ग्राहकों द्वारा नया सिम लेने या पोर्ट कराने के दौरान उनके डबल थंब स्कैन और आई ब्लिंक का उपयोग कर ई-केवाईसी के माध्यम से अतिरिक्त सिम चालू कर देते थे। वहीं, जिन ग्राहकों के पास आधार कार्ड की फिजिकल कॉपी होती थी, उनके विवरण को खुद वेरीफाई कर डी-केवाईसी के माध्यम से सिम चालू कर दिया जाता था। बाद में ये फर्जी सिम म्यूल बैंक अकाउंट संचालकों को बेचे जाते थे, जिनकी गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है।
अब तक चार चरणों में कार्रवाई
- प्रथम चरण: 68 म्यूल बैंक अकाउंट धारकों की गिरफ्तारी
- द्वितीय चरण: 4 बैंक अधिकारियों की गिरफ्तारी
- तृतीय चरण: 13 बैंक खाता संचालकों को जेल भेजा गया
- चतुर्थ चरण: 13 पीओएस एजेंट गिरफ्तार
गिरफ्तार आरोपी और उनके स्थान
गिरफ्तार किए गए 13 पीओएस एजेंटों में राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर, भिलाई और मुंगेली के मोबाइल विक्रेता शामिल हैं। इनमें रवि मोबाइल दुर्ग, श्री मोबाइल दुर्ग, वंदना मोबाइल दुर्ग, कुलवंत मोबाइल अंबागढ़, अज्जू मोबाइल डोंगरगढ़, हर्ष मोबाइल, के वामसी मोबाइल दुर्ग, निखिलम मोबाइल राजनांदगांव, साहू ऑनलाइन सेंटर, रजत किराना रायपुर, राज मोबाइल दुर्ग और जियो एजेंट सचिन कुमार जैन का नाम प्रमुख है।
गिरफ्तार आरोपी:
- कुलवंत सिंह छाबड़ा (अंबागढ़ चौकी, राजनांदगांव)
- खेमन साहू (राजनांदगांव)
- अजय मोटघरे (डोंगरगढ़, राजनांदगांव)
- ओम आर्य (मुंगेली)
- चंद्रशेखर साहू (रायपुर)
- पुरुषोत्तम देवांगन (दुर्ग)
- रवि कुमार साहू (भिलाई, दुर्ग)
- रोशन लाल देवांगन (दुर्ग)
- के. शुभम सोनी (दुर्ग)
- के. वंशी सोनी (दुर्ग)
- त्रिभुवन सिंह (भिलाई)
- अमर राज केशरी (भिलाई)
- विक्की देवांगन (दुर्ग)
पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। इस ऑपरेशन के तहत पुलिस की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।