छत्तीसगढ़
Trending
उत्कल दिवस के अवसर पर रायपुर में विधायक मोतीलाल साहू ने उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर अर्पित की श्रद्धांजलि

रायपुर, 1 अप्रैल 2025 उत्कल दिवस के अवसर पर रायपुर ग्रामीण विधायक मोतीलाल साहू ने महिला थाना के पास स्थित उत्कल गौरव मधुसूदन दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर विधायक साहू ने उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि मधुसूदन दास जी का योगदान ओडिशा और देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। उनके योगदान से भारतीय संस्कृति को बल मिला है और उनके विचार हमेशा प्रेरणादायक रहेंगे।

विधायक मोतीलाल साहू के साथ अन्य पदाधिकारी और नागरिक भी इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में उपस्थित थे।