धरसीवा विधायक अनुज शर्मा की पहल पर सिलयारी स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लिया संज्ञान – फिज़िबिलिटी रिपोर्ट के बाद होगी कार्रवाई

रायपुर। धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के लिए राहत की खबर है। सिलयारी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर विधायक अनुज शर्मा द्वारा भेजे गए पत्र पर केंद्रीय रेल, सूचना एवं प्रसारण तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने संज्ञान लिया है।
2 सितंबर 2025 को भेजे गए पत्र पर कार्रवाई करते हुए केंद्रीय मंत्री ने संबंधित अधिकारियों को ऑपरेशनल फिज़िबिलिटी जाँच (feasibility check) के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने अपने जवाब में आश्वस्त किया है कि रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।
विधायक अनुज शर्मा ने केंद्रीय मंत्री का आभार जताते हुए कहा कि “धरसीवा और सिलयारी निवासियों की ज़रूरतों को प्राथमिकता देने के लिए मैं मंत्री जी का धन्यवाद करता हूँ। यह संवेदनशील सरकार का उदाहरण है कि आमजन की सुविधा को महत्व दिया जा रहा है। सिलयारी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू होने से हज़ारों लोगों को सीधी राहत मिलेगी। मुझे विश्वास है कि बहुत जल्द यह मांग पूरी होगी।”
केंद्रीय मंत्री से सकारात्मक जवाब मिलने के बाद क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। जनता को उम्मीद है कि जल्द ही सिलयारी स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव शुरू होगा और लंबे समय से चली आ रही समस्या का समाधान मिलेगा।