
नई दिल्ली/रायपुर, 30 जुलाई 2025। छत्तीसगढ़ ओलिंपिक संघ के महासचिव विक्रम सिंह सिसोदिया ने नई दिल्ली में केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मंडविया से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने नवीन खेल नीति के लिए पूरे छत्तीसगढ़ के खेल जगत की ओर से मंत्री को बधाई दी।
बैठक के दौरान सिसोदिया ने राज्य खेल संघों के अधिकार और खेल विकास से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने खासतौर पर भारतीय ओलिंपिक संघ (IOA) की निर्णय प्रक्रिया में राज्य संघों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करने की मांग उठाई, ताकि छत्तीसगढ़ जैसे राज्यों को भी उचित प्रतिनिधित्व मिल सके और वे राष्ट्रीय खेल नीति निर्माण में अपनी भूमिका निभा सकें।
सिसोदिया ने 2028 में प्रस्तावित राष्ट्रीय खेलों को लेकर भी मंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में हुए एमओयू के अनुसार केंद्र सरकार को आयोजन के प्रति अपना समर्थन स्पष्ट करना चाहिए। इस पर केंद्रीय मंत्री मंडविया ने सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और केंद्र की प्रतिबद्धता को दोहराया।
बैठक में सिसोदिया ने छत्तीसगढ़ में स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के रीजनल सेंटर की स्थापना में आ रही अड़चनों की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अभी तक छत्तीसगढ़ का क्षेत्रीय केंद्र भोपाल में स्थित है, जिससे राज्य के खिलाड़ियों को कई स्तरों पर कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस पर मंत्री ने जल्द समाधान का आश्वासन दिया।
यह बैठक छत्तीसगढ़ में खेलों के आधारभूत ढांचे को मजबूत करने और राष्ट्रीय स्तर पर राज्य की भागीदारी को सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम पहल मानी जा रही है।