अब WhatsApp में स्टोरेज की नहीं होगी परेशानी, कंपनी ला रही आसान तरीका – सिर्फ एक क्लिक में साफ होगा फोन

व्हाट्सएप यूजर्स के लिए खुशखबरी है। अब ऐप में स्टोरेज मैनेज करना पहले से कहीं आसान होने वाला है। WhatsApp अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक नया फीचर टेस्ट कर रहा है, जिसके जरिए यूजर सीधे चैट विंडो से बड़ी फाइल्स डिलीट कर फोन की मेमोरी खाली कर सकेंगे। यह अपडेट फिलहाल WhatsApp Beta for Android 2.25.31.13 वर्जन में देखा गया है और जल्द ही सभी यूजर्स के लिए जारी किया जा सकता है।
चैट विंडो में मिलेगा नया Storage Shortcut
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड ऐप में एक नया क्विक शॉर्टकट जोड़ा है। अब यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर Storage and Data टैब खोलने की जरूरत नहीं होगी। यह शॉर्टकट सीधे चैट विंडो में मौजूद रहेगा और एक क्लिक में स्टोरेज ओवरव्यू देखा जा सकेगा।
एक साथ डिलीट कर सकेंगे कई फाइल्स
नए फीचर में चैट्स में शेयर की गई सभी फाइल्स का साइज के अनुसार ओवरव्यू मिलेगा। इससे यह आसानी से पता चल सकेगा कि कौन सी मीडिया या डॉक्यूमेंट्स सबसे ज्यादा स्पेस ले रही हैं। यूजर अनचाही फाइल्स को Bulk Deletion के जरिए एक साथ डिलीट कर सकेंगे। साथ ही, जरूरी फाइल्स को Starred कर सुरक्षित भी रखा जा सकेगा।
बीटा टेस्टिंग में सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध
यह फीचर फिलहाल केवल चुनिंदा यूजर्स के लिए बीटा वर्जन में उपलब्ध है। कंपनी इसे पब्लिक रोलआउट से पहले टेस्ट कर रही है ताकि परफॉर्मेंस बेहतर हो। जल्द ही सभी यूजर्स के लिए यह फीचर जारी होने की संभावना है।
WhatsApp का यह नया फीचर Storage Management को और भी आसान और यूजर-फ्रेंडली बनाने वाला है।


