छत्तीसगढ़
Trending

अब हर साल 20 जुलाई को मनेगा वर्ल्ड क्लिफ्ट अवेयरनेस डे : रायपुर के श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल से जुड़ी बड़ी पहल, स्माइल ट्रेन की मुहिम को मिला वैश्विक सम्मान

रायपुर, 20 जुलाई 2025 | आज का दिन विश्व स्तर पर एक नई शुरुआत का प्रतीक बन गया है — 20 जुलाई अब विश्व क्लिफ्ट अवेयरनेस डे (World Cleft Awareness Day) के रूप में मनाया जाएगा। यह ऐतिहासिक पहल स्माइल ट्रेन के नेतृत्व में हुई है, और छत्तीसगढ़ के श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने इसे खास अंदाज़ में सेलिब्रेट किया।

श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर की टीम ने इस अवसर पर न केवल जश्न मनाया, बल्कि क्लिफ्ट होंठ और तालु की समस्या से जूझ रहे बच्चों और उनके परिवारों की ताकत और संघर्ष को सलाम किया। अस्पताल ने इसे “उम्मीद और नई मुस्कान की शुरुआत” बताया है।

“यह सिर्फ एक इलाज नहीं, आत्मविश्वास और नए जीवन की शुरुआत है।”

डॉक्टर्स, सर्जन्स और हेल्थ स्टाफ के लिए यह दिन उनके समर्पण और सेवा भावना को पहचान दिलाने वाला है। क्लिफ्ट सर्जरी से जुड़े जागरूकता अभियानों और सर्जिकल केयर की सफलता को साझा करते हुए श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल ने कहा कि —
“हम सिर्फ रोग नहीं, उम्मीदें भी ठीक करते हैं।”

इस नई मान्यता के पीछे ‘स्माइल ट्रेन’ की वर्षों की मेहनत और वैश्विक प्रयास हैं, जिन्होंने दुनिया भर में लाखों बच्चों को मुस्कान लौटाई है।

📍 श्री मेडिशाइन हॉस्पिटल, रायपुर

📞 0771-4222999
🌐 www.medishinehealth.com
🤝 @SmileTrain @SmileTrainIndia

#WorldCleftAwarenessDay #SmileMatters #MedishineCares #HopeForEverySmile #ShreeMedishineHospital #CleftAwareness #MaxillofacialSurgery #HealingWithHeart #RaipurNews #HealthNews

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button