अब फीचर फोन से भी होगा डिजिटल पेमेंट आसान: बिना इंटरनेट के करें UPI ट्रांजेक्शन, जानिए कैसे काम करता है UPI 123Pay

नई दिल्ली। डिजिटल इंडिया को नई रफ्तार देने के लिए नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI 123Pay सर्विस की शुरुआत की है। इसके जरिए अब बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी फीचर फोन से UPI पेमेंट किया जा सकता है।
इस सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए यूजर का मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट से लिंक होना जरूरी है। रजिस्ट्रेशन के दौरान 4 से 6 अंकों का UPI PIN बनाना होता है, जो हर ट्रांजेक्शन के समय एंटर करना अनिवार्य है। अगर पहले से UPI PIN बना है, तो वही इस्तेमाल किया जा सकता है।
कैसे करें बिना इंटरनेट के पेमेंट?
UPI 123Pay सर्विस साधारण कॉल की तरह काम करती है। यूजर्स को इंटरनेट या स्मार्टफोन की जरूरत नहीं होती। इस सर्विस के जरिए कॉल करके, IVR (Interactive Voice Response) या साउंड-बेस्ड टेक्नोलॉजी से पेमेंट किया जा सकता है।
साउंड-बेस्ड टेक्नोलॉजी से पेमेंट करने का तरीका:
- IVR नंबर पर कॉल करें और ‘Pay to Merchant’ ऑप्शन चुनें।
- अपने फीचर फोन को मरचेंट के साउंड बॉक्स के पास रखें।
- एक यूनिक टोन बजेगी, उसके बाद # की दबाएं।
- पेमेंट अमाउंट डालें और अपना UPI PIN एंटर करें।
- साउंड बॉक्स से ऑडिबल कन्फर्मेशन आने तक इंतजार करें।
NPCI का कहना है कि कुछ फीचर फोन मैन्युफैक्चरर्स अब बिल्ट-इन UPI ऐप्स भी दे रहे हैं, जिनसे मनी ट्रांसफर, बैलेंस चेक और बिल पेमेंट जैसे काम किए जा सकते हैं। हालांकि, कैमरा न होने के कारण Scan & Pay ऑप्शन उपलब्ध नहीं होता।
यह पहल देश के ग्रामीण और गैर-इंटरनेट यूजर्स को डिजिटल भुगतान से जोड़ने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।



