
रायपुर, 31 दिसंबर 2025/ राजधानी रायपुर में पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक कुख्यात अपराधी को पिस्टल और जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। टिकरापारा थाना क्षेत्र के भाठगांव स्थित रावणभाठा मैदान से आरोपी तौकीर अहमद उर्फ बबलू बाटली को पकड़ा गया।
एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति अवैध पिस्टल लेकर इलाके में घूम रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और बताए गए हुलिए के व्यक्ति को घेराबंदी कर धर दबोचा।
🔫 तलाशी में निकला हथियारों का जखीरा
आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से –
- 01 पिस्टल
- 02 जिंदा कारतूस
- 02 खाली मैग्जीन
बरामद किए गए। आरोपी इन हथियारों के संबंध में कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका और पुलिस को लगातार गुमराह करने की कोशिश करता रहा।
पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह यह पिस्टल और कारतूस नागपुर से लेकर आया था।
🧾 पहले से है आपराधिक रिकॉर्ड
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक तौकीर अहमद उर्फ बबलू बाटली पहले भी हत्या और नारकोटिक एक्ट के गंभीर मामलों में जेल जा चुका है। वह लंबे समय से पुलिस की नजर में था।
⚖️ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज
आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाने में धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर उसे न्यायिक प्रक्रिया में भेज दिया गया है।
🚔 पुलिस की सख्ती
आईजी अमरेश मिश्रा और एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर रायपुर पुलिस अवैध हथियार रखने और उनकी खरीद-फरोख्त करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शहर में अवैध हथियारों के नेटवर्क को पूरी तरह तोड़ने के लिए अभियान आगे भी जारी रहेगा।



