मनोरंजन

“राष्ट्रीय पुरस्कार की ज़रूरत नहीं… दर्शकों का प्यार ही काफी”— द गर्लफ्रेंड पर बोलीं रश्मिका मंदाना

अभिनेत्री रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी बहुप्रशंसित फिल्म द गर्लफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म 7 नवंबर को रिलीज़ हुई थी और दर्शकों के साथ-साथ इंडस्ट्री के कई दिग्गज रश्मिका के दमदार अभिनय की तारीफ कर रहे हैं। निर्माता से लेकर संगीत निर्देशक तक, कई लोग कह रहे हैं कि रश्मिका का काम “राष्ट्रीय पुरस्कार लायक” है।

लेकिन, फिल्म के सक्सेस समारोह में रश्मिका ने बेहद भावुक अंदाज़ में कहा कि उन्हें किसी पुरस्कार की ज़रूरत नहीं है। उन्होंने कहा—

“आप सब समझते हैं कि हमारा उद्देश्य क्या है। आप फिल्म के साथ एक हो गए हैं— मेरे लिए यही सबसे बड़ा पुरस्कार है। मुझे राष्ट्रीय पुरस्कार समेत किसी भी अवॉर्ड के बारे में नहीं पता, और अब मुझे उनकी ज़रूरत भी नहीं है। जब दर्शक फिल्म देखकर महसूस करते हैं, वही काफी है।”

रश्मिका ने यह भी कहा कि द गर्लफ्रेंड को मिले प्यार ने उन्हें अभिभूत कर दिया है।
“आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद,” उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा।

राहुल रविंद्रन के निर्देशन में बनी इस महिला-केंद्रित फिल्म में रश्मिका के साथ अनु इमैनुएल और दीक्षित शेट्टी भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। दर्शकों और समीक्षकों के अनुसार, फिल्म में रश्मिका का अभिनय उनके करियर का अब तक का सबसे प्रभावशाली प्रदर्शन माना जा रहा है।

फिल्म की टीम, खासकर म्यूजिक डायरेक्टर और कई फिल्मकार, रश्मिका को इस रोल के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिलना चाहिए, ऐसा खुलकर कह चुके हैं— लेकिन अभिनेत्री के लिए दर्शकों का स्नेह ही सबसे बड़ा गौरव है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button