छत्तीसगढ़
Trending

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय में नए कुलसचिव ने संभाला पदभार, कुलपति से की सौजन्य मुलाकात

रायपुर, 13 अक्टूबर 2025।
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के नवनियुक्त कुलसचिव कपिल देव दीपक ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। उन्होंने प्रभारी कुलसचिव डॉ. सी.पी. खरे से कार्यभार संभाला।

पदभार ग्रहण करने के बाद कपिल देव दीपक ने विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल से सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान कुलपति ने उन्हें सफल कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं।

नए कुलसचिव ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से संवाद करते हुए प्रशासनिक कार्यप्रणाली और विभिन्न शैक्षणिक गतिविधियों की जानकारी ली। इस अवसर पर उप कुलसचिव डॉ. यमन देवांगन, डॉ. श्रीकांत चितले, डॉ. विजय सोनी सहित विश्वविद्यालय प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि कपिल देव दीपक मूलतः कृषि विभाग में संयुक्त संचालक के पद पर पदस्थ हैं।

#सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button