धरसींवा में विकास की नई उड़ान: विधायक अनुज शर्मा ने 72 लाख रुपये के निर्माण कार्यों का किया भूमिपूजन और लोकार्पण
रायपुर, 18 जनवरी 2025| धरसींवा विधायक अनुज शर्मा (पद्मश्री सम्मानित) ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र में 72 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने ग्राम बेंद्री में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण और 5 लाख रुपये की लागत से पचरी घाट निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इसी तरह, ग्राम कुम्हारी में 10 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया गया।
ग्राम चिखली में मंडी बोर्ड निधि से 40 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमिपूजन भी किया गया। इसके साथ ही, ग्राम कुम्हारी में 3 लाख रुपये की लागत से बने स्वागत द्वार और 4 लाख रुपये की लागत से तैयार सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष, ग्राम के सरपंच, समस्त पंचगण, स्थानीय कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।