स्वास्थ्य
Trending

छत्तीसगढ़ में टीबी मरीजों के लिए बड़ी राहत: सिम्स में शुरू हुई नई बीपाल्म रेजिम थैरेपी, अब सिर्फ 6 महीने में होगा इलाज

बिलासपुर। टीबी (क्षय रोग) के मरीजों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में अब टीबी के इलाज के लिए नई और प्रभावशाली दवा थैरेपी बीपाल्म रेजिम (BPaLM Regimen) शुरू की गई है। यह दवा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम (NTEP) के अंतर्गत मुफ्त उपलब्ध कराई जा रही है।

अब तक जहां टीबी के इलाज में 9 से 18 महीनों तक का लंबा समय लगता था और मरीजों को रोज 7 से 9 गोलियां निगलनी पड़ती थीं, वहीं अब यह इलाज सिर्फ चार दवाओं के साथ 4 से 6 महीनों में पूरा किया जा सकेगा।

बीपाल्म रेजिम थैरेपी के फायदे

  • इलाज की अवधि घटकर 6 महीने
  • कम दवाएं, बेहतर असर
  • सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क उपलब्ध
  • मरीजों को दवा निगरानी की सुविधा भी उपलब्ध

स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि इस थैरेपी से दवाओं का दुष्प्रभाव भी कम होगा और टीबी उन्मूलन अभियान को और मजबूती मिलेगी।

विशेषज्ञों की सलाह: दवाएं नियमित रूप से लें और डॉक्टर की निगरानी में ही पूरा कोर्स करें, तभी यह थैरेपी असरदार होगी।

इस पहल से छत्तीसगढ़ टीबी उन्मूलन की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम आगे बढ़ा रहा है।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button