छत्तीसगढ़

NAXLI महिला समेत चार स्थाई वारंटी नक्सलियों ने पुलिस सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष किया आत्मसमर्पण

NAXLI सुकमा। सुकमा जिले के घूर नक्सल प्रभावित क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आयी है, जहाँ एक महिला सहित चार स्थाई वारंटी नक्सलियों पुलिस एवं सीआरपीएफ अधिकारियों के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किया।

NAXLI आत्मसमर्पित नक्सली पर पुलिस अधीक्षक सुकमा द्वारा दो-दो हजार का घोषित था। आत्मासमर्पित नक्सली पुलिस पार्टी पर फायरिंग करना, आगजनी, लूटपाट, हत्या आईईडी प्लांट करने सहित कई नक्सली घटनाओं में शामिल थे।

NAXLI जिले चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ शासन की “पुनर्वास नीति” के प्रचार-प्रसार एवं सुकमा पुलिस द्वारा चलाये जा रहे “पूना नम अभियान” से प्रभावित होकर नक्सलियों के विचारधारा, अत्याचार व बाहरी नक्सलियों द्वारा भेदभाव करने तथा स्थानीय आदिवासियों पर होने वाली हिंसा से तंग आकर समाज की मुख्यधारा से जुड़कर सामान्य जीवन जीने के उद्देश्य से एक महिला सहित चार नक्सलियों सुरक्षा बल के अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

NAXLI आत्मा समर्पित नक्सली सीएनएम सदस्य पोड़ियामी हांदा, जनमिलिशया सदस्य कुंजामी हुंगा, जनमिलिशया सदस्य कुंजामी जोगा जनमिलिशया सदस्य सोड़ी देवे, निवासी कुकानार थाना क्षेत्र के द्वारा बुधवार को नक्सल ऑपरेशन कार्यालय सुकमा में सीआरपीएफ 226 वाहिनी के समक्ष बिना हथियार के आत्मसमर्पण किए।

NAXLI नक्सलियों को आत्मसमर्पण करने के लिए प्रोत्साहित करवाने में 226 वाहिनी के विशेष सूचना शाखा का विशेष प्रयास रहा है, सभी आत्मसमर्पित नक्सलियों को राज्य शासन के पुनर्वास नीति के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदान किया जायेगा।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button