Naxal Surrender in Narayanpur : 30 लाख के इनामी समेत 8 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 2 महिला नक्सली भी शामिल

नारायणपुर। छत्तीसगढ़ में नक्सलवाद के खिलाफ सरकार की नीति और सुरक्षा बलों की लगातार मेहनत रंग ला रही है। नक्सलियों पर बढ़ते दबाव और पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर बुधवार (20 अगस्त 2025) को आठ सक्रिय नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का फैसला लिया।
आत्मसमर्पण करने वालों में 30 लाख के इनामी दण्डकारण्य विशेष क्षेत्र समिति (DVCM) के सदस्य डॉ. सुकलाल भी शामिल हैं। सरेंडर करने वाले नक्सलियों में दो महिला माओवादी भी हैं। सभी नक्सली अबूझमाड़ के कुतुल इलाके में लंबे समय से सक्रिय थे।
पुलिस अधीक्षक रॉबिनसन गुड़िया के समक्ष इन सभी ने हथियार डाल दिए। अधिकारियों के अनुसार, नक्सलवाद की विचारधारा से ऊब और बेहतर जीवन की चाहत ने इन्हें मुख्यधारा में लौटने के लिए प्रेरित किया है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में नक्सल विरोधी अभियानों ने माओवादी संगठन पर दबाव बढ़ा दिया है। इसी का नतीजा है कि लगातार नक्सली हथियार छोड़कर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो रहे हैं।