राष्ट्रीय

first citizens मध्यप्रदेश : प्रथम नागरिकों की किस्मत आज होगी तय

first citizens भोपाल . मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय निर्वाचन-2022 के प्रथम चरण के तहत आज भोपाल और इंदौर समेत 11 नगरपालिक निगम के लिए मतदान हो रहा है।


first citizens भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सिंगरौली और सतना नगरपालिक निगम के लिए सुबह सात बजे से मतदान शुरु हो गया।


first citizens इसी क्रम में भोपाल में महापौर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी की मालती राय का कांग्रेस की प्रत्याशी विभा पटेल से सीधा मुकाबला है।

first citizens वहीं देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के प्रथम नागरिक की दौड़ में भाजपा के पुष्यमित्र भार्गव और कांग्रेस के संजय शुक्ला शामिल हैं।

सतना में भाजपा के योगेश ताम्रकार महापौर पद के लिए कांग्रेस के सिद्धार्थ कुशवाहा के समक्ष सीधे मुकाबले में हैं।

https://dispatchnews.in/hi/chhattisgarh-news/democracy-chief-minister-bhupesh-baghel-said-throwing-news-is-fatal-for-democracy/
first citizens ग्वालियर महापौर पद के लिए भाजपा की सुमन शर्मा कांग्रेस की शोभा सिकरवार से मुकाबला कर रही हैं।

दूसरी ओर जबलपुर में भाजपा के डॉ जितेंद्र जामदार के सामने कांग्रेस ने जगत बहादुर सिंह को चुनावी मैदान में उतारा है।

उज्जैन में भाजपा के मुकेश टटवाल का मुकाबला कांग्रेस के महेश परमार से हो रहा है।


सागर महापौर पद की दौड़ में इस बार भाजपा की संगीता तिवारी और कांग्रेस की निधि जैन शामिल हैं। खंडवा में मुख्य मुकाबला भाजपा की अमृता यादव और कांग्रेस की आशा मिश्रा के बीच है।

https://dispatchnews.in/hi/chhattisgarh-news/despite-the-arrest-warrant-the-police-did-not-allow-the-arrest-of-the-anchor-raipur-police/
first citizens छिंदवाड़ा नगर सरकार के लिए भाजपा के अनंत धुर्वे कांग्रेस के विक्रम अहाके के समक्ष चुनावी मैदान में हैं।

बुरहानपुर में भाजपा की महापौर प्रत्याशी माधुरी पटेल का सीधा मुकाबला कांग्रेस की शहनाज अंसारी से है।

सिंगरौली में भाजपा के चंद्रप्रकाश विश्वकर्मा कांग्रेस के अरविंद सिंह बघेल के सामने हैं।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button