अल्मोड़ा | उत्तराखंड के अल्मोड़ा में सोमवार सुबह यात्री बस खाई में गिर गई। हादसे में 15 लोगों की मौत की खबर है। जबकि 25 से ज्यादा यात्री घायल हैं। हादसा अल्मोड़ा में कूपी के पास हुआ। बस में 42 यात्री सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल ने बताया- सल्ट और रानीखेत से रेस्क्यू टीमों को मौके पर भेजा गया है। 15 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। रेस्क्यू के बाद ही मृतकों की सही संख्या का पता चल पाएगा। वहीं, एसडीएम सल्ट संजय कुमार ने बताया कि अभी 5 से ज्यादा मौतों की सूचना है। बस किनाथ से रामनगर जा रही थी। ज्यादातर स्थानीय लोग सवार थे। कूपी के पास बस अनियंत्रित हो गई। पलटी खाते हुए करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
Related Articles
“राहुल गांधी की नागरिकता पर सीबीआई जांच, दिल्ली और इलाहाबाद हाईकोर्ट में समानांतर याचिकाओं की सुनवाई, स्वामी की याचिका पर 6 दिसंबर को अगली सुनवाई”
नवम्बर 7, 2024
अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की जीत की संभावना से भारतीय शेयर बाजार में जबरदस्त उछाल, सेंसेक्स 901 अंक चढ़ा, निवेशकों की संपत्ति में ₹7.91 लाख करोड़ का इजाफा
नवम्बर 6, 2024
Check Also
Close