NationalPolitics
Trending

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव : BJP ने जारी की नई लिस्ट, अब 15 नाम घोषित; पुरानी सूची में कोई बदलाव नहीं

जम्मू, 26 अगस्त 2024

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नई लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें पहले चरण के लिए 15 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की गई है. इसे पहले बीजेपी ने सोमवार सुबह 10 बजे 44 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी, जिसे एक घंटे बाद ही वापस ले लिया गया था और बताया गया था कि कुछ बदलावों के साथ पार्टी नई लिस्ट जारी होगी. हालांकि, अब सिर्फ पहले चरण के लिए 15 नामों की घोषणा की गई है और पुरानी लिस्ट में कोई बदलाव नहीं है. लेकिन, दूसरे और तीसरे चरण के घोषित उम्मीदवारों के नाम को फिलहाल रोक दिया गया है और उसके जल्द घोषित किए जाने की संभावना है.

जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मुहर रविवार को दिल्ली में हुई बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगी थी. बता दें कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा. बीजेपी ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हुई बैठक में इन उम्मीदवारों के नामों को स्वीकृति दी गई है. इस बैठक में पीएम नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय चुनाव समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे.

Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button