Narayanpur Beef Racket Busted: गौ मांस की तस्करी का बड़ा खुलासा, युवाओं की सूझबूझ से तीन आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए

नारायणपुर, 4 अगस्त 2025। शहर के शांति नगर इलाके में गौ मांस की अवैध बिक्री का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। स्थानीय युवाओं की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से पुलिस ने मौके पर तीन आरोपियों को रंगे हाथ पकड़कर बड़ी कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से पॉलिथीन में पैक किया हुआ गौ मांस बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शांति नगर निवासी सोमारू सलाम के घर पर यह अवैध गतिविधि संचालित हो रही थी। पातुर बेड़ा क्षेत्र से दो युवक गौ मांस बेचने के इरादे से सोमारू सलाम के घर पहुंचे थे। लेकिन क्षेत्र के जागरूक युवकों को इसकी भनक लग गई। युवाओं ने घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को पकड़ लिया और तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों को हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से अवैध रूप से रखा गया गौ मांस बरामद किया गया, जिसे बेचने की तैयारी की जा रही थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ गौ वध निषेध अधिनियम एवं अन्य संबंधित धाराओं में एफआईआर दर्ज कर ली है।
थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संगठित गिरोह से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। पुलिस गिरोह के अन्य सदस्यों और नेटवर्क की तलाश में जुट गई है। जिले में इस प्रकार की अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।