छत्तीसगढ़
Trending

पिथौरा में रहस्यमय ढंग से लापता हुआ युवक, जंगल में जली हुई मिली बाइक – पुलिस जांच में जुटी

महासमुंद, 28 जुलाई 2025
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में स्थित पिथौरा थाना क्षेत्र से एक युवक के रहस्यमय तरीके से लापता होने की सनसनीखेज घटना सामने आई है। निजी फाइनेंस कंपनी में कार्यरत अमित चौधरी 25 जुलाई की शाम से लापता है। इस बीच रविवार को उसकी बाइक पीलवापाली के जंगल में जली हुई हालत में मिली है, जिससे इलाके में दहशत और आशंका का माहौल है।

बस स्टैंड के पास अंतिम बार दिखा, रात 1 बजे से बंद हुआ मोबाइल

जानकारी के अनुसार अमित चौधरी 25 जुलाई की शाम करीब 6 बजे अपने घर से निकला था। उसे अंतिम बार पिथौरा बस स्टैंड के पास एक होटल में देखा गया था। रात करीब 1 बजे के बाद से उसका मोबाइल बंद हो गया, और उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं मिला। जब वह रात तक घर नहीं लौटा, तो उसके छोटे भाई अमन चौधरी ने पिथौरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

जंगल में मिली जली हुई बाइक, साजिश की आशंका

27 जुलाई को पुलिस को सूचना मिली कि पीलवापाली गांव के पास जंगल में एक बाइक जली हुई हालत में पड़ी है। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुष्टि की कि वह बाइक अमित चौधरी की ही है। थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा ने बताया कि बाइक की स्थिति संदिग्ध है और यह आशंका जताई जा रही है कि बाइक को जानबूझकर जलाया गया है। बाइक को कब्जे में लेकर फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

पुलिस ने गठित की विशेष जांच टीम, सभी पहलुओं की जांच जारी

थाना प्रभारी टी. उमेश वर्मा के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई है जो मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। बस स्टैंड और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। होटल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है और अमित की कॉल डिटेल व लोकेशन हिस्ट्री खंगाली जा रही है। पुलिस का कहना है कि यह एक गंभीर मामला है और वे अमित के लापता होने और बाइक जलाने की गुत्थी सुलझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

परिजनों की अपील – ‘जल्द वापस लाएं हमारा भाई’

अमित के छोटे भाई अमन चौधरी ने पुलिस से भावुक अपील करते हुए कहा, “मेरे भाई के लापता होने से पूरा परिवार सदमे में है। वह मेहनती और जिम्मेदार युवक है। हम चाहते हैं कि पुलिस उसे जल्द से जल्द ढूंढकर सुरक्षित घर वापस लाए।”

स्थानीय लोगों से सहयोग की अपील

पुलिस ने जंगल और आसपास के इलाकों में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और गश्त भी बढ़ा दी गई है। साथ ही, आमजन से अपील की गई है कि अगर किसी के पास इस घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो, तो वह तुरंत पुलिस से संपर्क करे।

फिलहाल अमित चौधरी की तलाश जारी है और पुलिस इस रहस्यमयी घटना की गहराई से जांच कर रही है। परिजनों और स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि जल्द ही इस मामले से पर्दा उठेगा और अमित सकुशल अपने घर लौटेगा।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button