महासमुंद में शराब दुकान में रहस्यमयी आग: लाखों का नुकसान, मौके से पेट्रोल के डिब्बे और पाइप बरामद, साजिश की आशंका पर जांच तेज

महासमुंद, 15 मार्च 2025 – जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक शराब दुकान में अचानक आग लग गई। इस हादसे में लाखों रुपये की शराब जलकर राख हो गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। वहीं, आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी।
साजिश की आशंका, पेट्रोल से भरे डिब्बे मिले
जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से पेट्रोल से भरे दो डिब्बे, पाइप और एक सीढ़ी मिली, जिससे आग लगने को लेकर साजिश की आशंका जताई जा रही है। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि यह हादसा था या किसी ने जानबूझकर आग लगाई है।
भारी आर्थिक नुकसान, आसपास की दुकानों पर भी मंडराया खतरा
आग लगने से शराब दुकान का पूरा स्टॉक जलकर खाक हो गया, जिससे दुकान मालिक को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास की अन्य दुकानों को भी खतरा पैदा हो गया था, हालांकि दमकल विभाग की तत्परता से बड़ा नुकसान होने से बच गया।
पुलिस जुटी जांच में
फिलहाल कोतवाली पुलिस इस घटना की बारीकी से जांच कर रही है। संदिग्ध साक्ष्य मिलने के बाद कई पहलुओं को ध्यान में रखते हुए मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने कहा है कि जल्द ही इस मामले में अहम खुलासे हो सकते हैं।