वसंत विहार में रहस्यमयी मौत: पान मसाला कारोबारी के घर मिली महिला की लाश, पति-सास पर उकसाने का केस दर्ज

दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक प्रसिद्ध पान मसाला कारोबारी के घर में 38 वर्षीय महिला की संदिग्ध मौत ने पूरे मामले को कानूनी मोड़ दे दिया है। मंगलवार को अपने बेडरूम में मृत मिली महिला के मामले में पुलिस ने उनकी मां की शिकायत के आधार पर पति और सास के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है। परिवार ने लगातार मानसिक प्रताड़ना और उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।
मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे महिला अपने बेडरूम के ड्रेसिंग एरिया में बेहोश पाई गईं। उस वक्त पति जिम और अन्य कार्यों से बाहर थे और बच्चे स्कूल गए हुए थे। पति दोपहर करीब 12 बजे घर लौटे तो पत्नी को अचेत अवस्था में पाया और नौकरों की मदद से अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
घर से मिली एक डायरी में रिश्तों से जुड़ी परेशानियों का जिक्र मिला है, हालांकि किसी का नाम नहीं लिखा था। शुरुआती जांच में पुलिस ने इस मौत को संदिग्ध मानते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 194 के तहत जांच शुरू की थी। शव का पोस्टमार्टम सफदरजंग अस्पताल में किया गया और बुधवार को परिवार को सौंप दिया गया।
आरोप-प्रत्यारोप तेज
मृतका की मां ने शिकायत में कहा कि शादी के बाद से ही पति और सास लगातार उनकी बेटी को प्रताड़ित करते थे। कोलकाता में रहने वाले परिवार ने दावा किया कि पिछले साल भी वे बेटी को अपने साथ ले गए थे क्योंकि ससुराल में उसे परेशान किया जा रहा था। रिश्तेदारों का कहना है कि ससुराल पक्ष ने समझौते का आश्वासन दिया था, लेकिन प्रताड़ना खत्म नहीं हुई।
परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि पति ने एक अन्य महिला से गैरकानूनी तरीके से दूसरी शादी कर ली थी। इसके उलट व्यवसायी परिवार ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उन्हें बदनाम किया जा रहा है।
FIR दर्ज, पुलिस जांच जारी
मृतका की मां की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की धारा 108 (आत्महत्या के लिए उकसाना) और धारा 3(5) (साझा इरादा) के तहत पति और सास पर FIR दर्ज की है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया है और परिवार व नौकरों के बयान दर्ज कर लिए हैं।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मामला अब गंभीर जांच के दायरे में है और कई पहलुओं से इसकी पड़ताल की जा रही है।



