Mungeli Suicide Case : नरेश साहू की मौत से हड़कंप, प्रताड़ना के आरोप में सोहेल खान गिरफ्तार

मुंगेली | हिंदू संगठन से जुड़े युवक की आत्महत्या मामला
मुंगेली जिले के बामपारा गांव में हिंदू संगठन से जुड़े युवक नरेश साहू की आत्महत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी सोहेल खान को गिरफ्तार कर लिया है। नरेश ने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने प्रताड़ना का आरोप लगाया था। वीडियो सामने आने के बाद इलाके में तनाव फैल गया और हिंदू संगठनों ने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की थी।
पुलिस के अनुसार, बांग्लादेश में हिंदुओं पर कथित अत्याचार के विरोध में हुए पुतला दहन के बाद नरेश को लगातार परेशान किए जाने की बात सामने आई है। मृतक के परिजनों और शिकायतकर्ता के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज समेत अन्य साक्ष्य जुटाए गए, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी की गई।
पुलिस ने बताया कि आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को जोड़ा जा सके और यह स्पष्ट हो सके कि आत्महत्या के लिए किन परिस्थितियों ने भूमिका निभाई। मामले की जांच जारी है।



