छत्तीसगढ़

Muder एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, पत्नी बच्चों की हत्या कर खुद झूला गया फांसी पर


Muder पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल
Muder दुर्ग/भिलाई । छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से लगे उमरपोटी से एक बड़ी खबर सामने निकल कर आ रही है। यहां एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है।

साहू परिवार के यहां 4 लोगों की लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।


Muder पति ने पहले तो अपनी पत्नी की हत्या की इसके बाद अपने दोनों ही बच्चों को मौत के घाट उतार दिया।

Muder क्राईम सीन देखने के बाद ऐसा किया गया है यह बात सामने निकलकर आ रही है। एएसपी ग्रामीण अनंत साहू ने बताया कि ग्राम उमरपोटी निवासी भोजराम साहू साहू (30) सहित उसकी पत्नी ललिता साहू (28) तथा दो बच्चे प्रवीण साहू (4) एवं डिगेन्द्र साहू (2) वर्ष की लाशे मिली हैं।

Muder पुलिस जब पहुंची तो घर में कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था पुलिस ने दरवाजा खोला और शवों की मरच्युरी भिजवाया गया है। भोजराम साहू ने पहले तो अपनी पत्नी की लीड वायर के साथ गला घोंटकर हत्या कर दी फिर तकिया से मुंह दबाकर अपने दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया और खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। 4 लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है।


Muder फिलहाल उतई पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है कि आखिर भोजराम साहू ने ऐसा कदम क्यों उठाया। पुलिस की जांच के बाद ही पूरा मामला सामने आएगा।

Dispatch
Dispatch Desk1

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button