मध्यप्रदेश
Trending

MP ब्रेकिंग : कुएं में जहरीली गैस के रिसाव से चार की मौत, सीएम ने किया आर्थिक मदद का ऐलान

कटनी, 26 जुलाई 2024

मध्य प्रदेश के कटनी जिले में खेत में स्थित कुएं में पंप लगाने उतरे चार लोगों की जहरीली गैस के रिसाव से मौत हो गई. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख जताया और मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया.जानकारी के अनुसार, जुहली गांव में संजय के कुएं का पंप खराब हो गया था. उसे ठीक करने के लिए पिंटू को कुएं में उतारा गया. वह काफी देर तक बाहर नहीं निकला तो एक-एक कर तीन और लोग कुएं में उतर गए. चारों की मौत हो गई. राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया है. चारों के शव कुएं से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे गए हैं. सीएम मोहन यादव ने इस हादसे पर गहरा दुख जताया है.

सीएम ने एक्स पर पोस्ट किया, ”कटनी जिले के मुड़वारा विधानसभा के ग्राम जुहली में किसान द्वारा अपने खेत के कुएं में सबमर्सिबल मोटर पंप लगाते समय जहरीली गैस के रिसाव से हुई दुर्घटना में चार अनमोल जिंदगियों के असामयिक निधन का समाचार हृदयविदारक है. मैं बाबा महाकाल से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें. शोकाकुल परिजनों को मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 4-4 लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान की जायेगी. ओम शांति.”

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button