
भोपाल : रविवार, जुलाई 9, 2023। राजधानी के अलग-अलग थाना इलाको में हुए सड़क हादसो में कई लोग घायल हो गये। कटारा हिल्स पुलिस के मुताबिक छोला मंदिर में रहने वाले 45 वर्षीय महेश माहोरे कोरियर कंपनी में काम करते हैं। दोपहर के समय वह बगरौदा इन्ड्रस्टियल एरिया में कोरियर लेने जा रहे थे। इस दौरान बोलेरो पिकअप ने उनके वाहन को सामने से टक्कर मार दी। बाद में एम्बुलेंस की मदद से उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल पहुंचाया गया। उधर टीटी नगर पुलिस ने बताया कि पंचशील नगर में रहने वाली 24 वर्षीय पूजा यादव प्रायवेट काम करती हैं। दो दिन पहले दोपहर करीब एक बजे वह अपनी मां चंदनबाई के साथ स्कूटर से जवाहर चौक से स्मार्ट सिटी रोड होकर घर लौट रही थी। प्लेटिनम प्लाजा चौराहे पर तेज रफ्तार कार चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए उनके वाहन को अपनी चपेट में लिया। टक्कर लगने से दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गई। आरोपी कर चालक ने दोनों को इलाज के लिए जयप्रकाश अस्पताल पहुंचाया और वहां से चंपत हो गया। इलाज कराने के बाद पूजा ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इधर कोहेफिजा पुलिस के अनुसार आशीष नागले (24) बरेला गांव लालघाटी में रहता है, और फूड सप्लाई करने वाली कंपनी में डिलेवरी ब्वाय का काम करता है। बीती रात करीब तीन बजे वह लालघाटी से सुदिति अस्पताल की तरफ जा रहा था। रास्तें में स्थित संतोषी माता मंदिर के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उसकी बाइक को टक्कर मारकर फरार हो गया। सभी घटनाओं मे संबधित थाना पुलिस ने आरोपी वाहन चालको के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जॉच शुरु कर दी है।