छत्तीसगढ़
Trending

चलती ट्रेन में मोबाइल छीना, विरोध किया तो यात्री को धक्का — महासमुंद में बदमाशों की हैवानियत, दोनों पैर कटे, हालत नाजुक

महासमुंद (छत्तीसगढ़) से बड़ी खबर: शनिवार दोपहर एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें चलती पैसेंजर ट्रेन में मोबाइल फोन छीनने की कोशिश के दौरान एक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया।

रायपुर से टिटलागढ़ जा रही पैसेंजर ट्रेन में शनिवार दोपहर लगभग 3:30 बजे यह दर्दनाक घटना हुई। जानकारी के अनुसार, ट्रेन महासमुंद शहर के बिठौबा टॉकीज के पास से गुजर रही थी, तब कुछ अज्ञात बदमाशों ने यात्री संतू मांझी (45), जो ओडिशा के नुआपड़ा जिले के कादोमेरी गांव के निवासी हैं, से उनका मोबाइल फोन छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर आरोपियों ने संतू मांझी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया, जिससे वह नीचे गिर गए।

गिरते ही उनके दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आ गए, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं और अत्यधिक रक्तस्राव होने लगा। आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने घायल संतू मांझी को देखा और आफरा-तफरी का माहौल फैल गया। इलाके के पार्षद राहुल आंवड़े और अन्य नागरिकों ने डायल 112 पर तुरंत सूचना दी।

मदद से घायल संतू मांझी को रेलवे ट्रैक से उठाकर डायल 112 वाहन तक ले जाया गया, लेकिन अत्यधिक रक्तस्राव के कारण वे वाहन में ही बेहोश हो गए। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति गंभीर” के चलते उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच में ट्रेन में मौजूद यात्रियों से पूछताछ की जा रही है और पास लगे संभावित CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की जल्द तलाशी की जाएगी।

घटना के बाद क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर चिंता और दहशत का माहौल है। यात्रियों ने रेलवे प्रशासन से चलती ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button