मध्यप्रदेश
Trending

विधायक संजय पाठक ने PM मोदी को कहा देवदूत, कटनी के तीन स्टेशनों को अमृत भारत योजना से जोड़ने पर बयान

देशभर के 508 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत स्टेशन योजन में शामिल किया गया है। इस योजना के तहत करोड़ों रुपये के बजट से स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के तीन स्टेशनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। जिनका रेल मंत्रालय से मिली लगभग 75 करोड़ की राशि के माध्यम से विकास कार्य करवाते हुए कलाकल्प किया जाएगा। पीएम मोदी ने आज इनका वर्चुअली तौर पर भूमिपूजन किया, तो वहीं विधायक संजय पाठक ने इनका भूमिपूजन किया। इस मौके पर विधायक संजय पाठक ने पीएम मोदी की तारीफ भी की।विधायक संजय पाठक ने पीएम मोदी को बताया देवदूतविधायक संजय पाठक ने कहा कि कटनी के स्टेशनों को विश्वतरीय बनाने के लिए खजुराहो सांसद व प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा के बड़े संघर्षों से देवदूत मोदी जी ने पूरे देश में सबसे ज्यादा बजट खजुराहो संसदीय क्षेत्र को दिया है, जो करीब 332 करोड़ की राशि है। जिसमें से कटनी जंक्शन के लिए 30 करोड़, कटनी मुड़वारा जंक्शन के लिए 22 करोड़ तो कटनी साउथ स्टेशन के लिए 20 करोड़ की राशि जारी की गई है। विधायक पाठक ने कांग्रेस शासन काल की चर्चा करते हुए बताया कि पहले स्टेशन में ठंडी गर्मी और बरसात में लोगों को शेड भी नहीं मिलते थे, लेकिन जब से भाजपा सरकार आई है उन्होंने क्षेत्र में विकास किया है। रानी कमलापति स्टेशन का उदाहरण देते हुए कटनी के स्टेशन का कायाकल्प किया जाएगा। कटनी सहित 508 रेलवे स्टेशनों का भूमिपूजनदेशभर के 508 स्टेशनों के एक साथ भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली से वर्चुअली जुड़कर बटन दबाकर पर्दा हटाया, तो वहीं, लोकल स्तर पर कटनी जंक्शन पर पूर्वमंत्री और विजयराघवगढ़ विधायक संजय पाठक, कटनी मुड़वारा स्टेशन में मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल तो साउथ स्टेशन में कांग्रेस के विधायक बसंत सिंह मौजूद रहे और भूमिपूजन करते नजर आये। इस दौरान स्कूली बच्चों ने कई तरह की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां भी दीं। विधायक संजय पाठक के आधारशिला से पर्दा हटाते हुए भूमिपूजन का कार्यक्रम पूरा हुआ। जिसमें शामिल होने भाजपा कांग्रेस के नेता कार्यकर्ताओं, रेल प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारियों के साथ ही बड़ी संख्या में स्कूली छात्र भी मौजूद रहे।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

प्रातिक्रिया दे

Back to top button