कर्बला तालाब में बिखरी अव्यवस्था पर विधायक राजेश मूणत का ‘रौद्र रूप’, अफसरों को हटाने के दिए निर्देश

रायपुर, 15 जनवरी 2026।
रायपुर पश्चिम विधायक राजेश मूणत गुरुवार को उस वक्त भड़क उठे, जब उन्होंने कर्बला तालाब में चल रहे ₹2.44 करोड़ के सौंदर्यीकरण कार्यों का औचक निरीक्षण किया। नगर निगम की महापौर मीनल चौबे और आयुक्त विश्वदीप की मौजूदगी में हुए इस निरीक्षण में जब काम की खराब गुणवत्ता, बिना ले-आउट निर्माण और तकनीकी लापरवाही सामने आई, तो विधायक ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
“जनता का पैसा बर्बाद नहीं होने दूंगा”
निर्माण कार्यों की अव्यवस्था देखकर मूणत ने साफ कहा –
“अधिकारियों की लापरवाही से सरकारी राशि की बर्बादी हो रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
उन्होंने पाया कि बिना किसी ठोस प्लान और डिजाइन के तालाब परिसर में काम कराया जा रहा है, जिससे भविष्य में गंभीर संरचनात्मक खतरे भी बन सकते हैं।
किड्स जोन और सेफ्टी वॉल पर उठाए सवाल
विधायक ने बच्चों के लिए बनाए जा रहे किड्स जोन की जगह को पूरी तरह अव्यवहारिक बताया। उन्होंने कार्यपालन अभियंता से मौके पर नाप लेकर यह बताने को कहा कि इतनी कम जगह में स्लाइड और खेल सामग्री कैसे लगाई जाएगी, लेकिन अधिकारी इसका जवाब नहीं दे सके।
इसी तरह, बिना नींव के बनाई जा रही सेफ्टी वॉल को देखकर उन्होंने सवाल उठाया—
“बिना आधार के दीवार आखिर टिकेगी कैसे?”
दीवार के टूटने और मौके पर चौकीदार नहीं होने पर भी उन्होंने नाराजगी जताई।
अवैध कब्जों पर सख्त रुख
तालाब परिसर में मंदिर के पास बनी निजी बाउंड्री वॉल और अन्य अवैध निर्माणों को लेकर मूणत ने तत्काल सीमांकन कर कब्जा हटाने के निर्देश दिए। जिन मामलों में कोर्ट का स्टे है, उनमें तथ्य रखकर स्टे निरस्त कराने की प्रक्रिया तेज करने को भी कहा गया।
दोषी अधिकारियों पर गिरेगी गाज
भारी लापरवाही को देखते हुए विधायक ने नगर निगम आयुक्त को संबंधित अधिकारियों को तत्काल वहां से हटाने और अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
विधायक राजेश मूणत का बयान
“विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा। अधिकारी एसी कमरों में बैठकर नहीं, जमीन पर उतरकर काम करें। जनता की पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा और दोषी अफसरों को बख्शा नहीं जाएगा।”
महापौर मीनल चौबे का बयान
“शहर के सौंदर्यीकरण की राशि का सही उपयोग होना जरूरी है। निरीक्षण में जो खामियां सामने आई हैं, उन्हें गंभीरता से लिया गया है। नगर निगम अतिक्रमण और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करेगा।”



