छत्तीसगढ़रायपुर
Trending

नगरगांव, पाड़ाभाठ और टेकारी के मड़ई मेले में पहुंचे विधायक अनुज शर्मा, बोले— ‘माटी और संस्कृति का सम्मान ही प्रदेश की पहचान’

धरसींवा, 31 जनवरी 2026/ धरसीवां विधानसभा के विधायक अनुज शर्मा क्षेत्र के नगरगांव, पाड़ाभाठ और टेकारी गांवों में आयोजित पारंपरिक मड़ई मेले में शामिल हुए। गांवों में पहुंचते ही ग्रामीणों, पंचायत प्रतिनिधियों और युवा समितियों ने विधायक का भव्य स्वागत किया।

मड़ई स्थल पर विधायक ने देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना की। इस दौरान उन्होंने नगरगांव के श्मशानघाट में सीसी रोड निर्माण की घोषणा भी की, जिस पर ग्रामीणों ने तालियों के साथ स्वागत किया।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि “मड़ई मेला हमारी छत्तीसगढ़ी संस्कृति का जीवंत प्रतीक है। यह केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भाईचारे और मेल-मिलाप का सबसे बड़ा मंच है।”
उन्होंने आगे कहा कि आधुनिकता के दौर में भी अपनी जड़ों से जुड़े रहना ही हमारी असली ताकत है। ग्रामीण अंचलों ने सदियों से हमारी परंपराओं को सहेज कर रखा है और नई पीढ़ी को अपनी लोककला, लोकगीत और संस्कृति पर गर्व करना चाहिए।

“जब तक हम अपनी माटी और संस्कृति का सम्मान करेंगे, तब तक हमारा प्रदेश उन्नति के शिखर पर रहेगा,” — विधायक अनुज शर्मा

कार्यक्रम के दौरान विधायक ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और विकास कार्यों को तेज़ी से आगे बढ़ाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार लोक परंपराओं के संरक्षण और ग्रामीण विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इस अवसर पर सविता चंद्राकर, दिनेश खूटे, बेदराम मनहरे, टिकेश्वर मनहरे, सुरेंद्र वर्मा, संतोष वर्मा, हरिशंकर वर्मा, प्रमोद निषाद, तोरण वर्मा, दयाशंकर निषाद, चंद्रकांत वर्मा, सीमा वर्मा सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।


IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button