छत्तीसगढ़
Trending

शाला प्रवेश उत्सव में बच्चों का तिलक कर किया स्वागत, शिक्षा सामग्री वितरित कर विधायक अनुज शर्मा ने बढ़ाया हौसला

धरसींवा, 03 जुलाई 2025/ “शिक्षा ऐसी सीढ़ी है, जिससे चलती पीढ़ी है – गाँव हो या शहर हो” इस संदेश के साथ आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम सेरीखेड़ी, सारागांव और निलजा में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा ने गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।

विधायक अनुज शर्मा ने इस अवसर पर विद्यालय में प्रवेश लेने वाले नन्हें बच्चों का तिलक कर मिठाई खिलाई और गर्मजोशी से स्वागत किया। उन्होंने बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों के साथ वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एक छात्र को उस पौधे की देखभाल की जिम्मेदारी सौंपते हुए उन्होंने कहा कि बच्चों में बचपन से ही जिम्मेदारी की भावना विकसित होनी चाहिए।

विधायक अनुज शर्मा ने कहा कि शाला प्रवेश उत्सव का मुख्य उद्देश्य प्रत्येक बच्चे को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ना है, ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान का माध्यम नहीं, बल्कि एक सशक्त, संस्कारित और समृद्ध समाज की नींव है।

उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि राज्य के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा के साथ बेहतर सुविधाएं मिले। उन्होंने सभी बच्चों से मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ पढ़ाई करने की अपील की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में शिक्षकगण, अभिभावक और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिक्षा के इस पर्व को प्रेरणादायी और उत्साहजनक बनाया।

1001518797 removebg preview
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button