फरहदा में विधायक अनुज शर्मा ने किया विकास कार्यों का भूमिपूजन, बोले- “गांव के विकास में कोई कमी नहीं आने दूंगा”

रायपुर/धरसीवा, 2 जुलाई 2025: धरसीवा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम फरहदा में आज विकास कार्यों का भूमिपूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पद्मश्री अनुज शर्मा शामिल हुए। उन्होंने ग्राम के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का विधिवत भूमिपूजन किया और जनता को भरोसा दिलाया कि “गांव के विकास में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी।”
भूमिपूजन के तहत फरहदा धान सोसायटी में 10 लाख रुपये की लागत से आहता निर्माण, ब्रम्हादेव मंदिर से चंडी माता मंदिर तक 5 लाख रुपये की लागत से सीसी रोड निर्माण तथा 1.72 लाख रुपये की लागत से पानी टंकी का लोकार्पण किया गया।
इस अवसर पर विधायक अनुज शर्मा ने कहा,
“यह भूमिपूजन ग्राम फरहदा के समग्र विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में हमारी सरकार ‘मोदी की गारंटी’ के तहत किये गए वादों को पूरा कर रही है। डबल इंजन सरकार गांव-गांव तक अधोसंरचना, पारदर्शिता और विकास की रोशनी पहुँचा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता से आर्थिक प्रगति को बल मिल रहा है। हमारा लक्ष्य है कि प्रत्येक ग्रामीण को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जाए।”
उन्होंने आगे कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान और उनका सशक्तिकरण ही हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। इस दौरान टिकेश्वर मनहरे, सुरेंद्र वर्मा, योगेश चंद्राकर, सोना वर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं ग्रामवासी मौजूद थे।