छत्तीसगढ़
Trending

नाबालिग को देहव्यापार में धकेला: दुर्ग में मानवता को शर्मसार करने वाला कांड, मध्यप्रदेश से लाई गई युवती को बनाया गया बंधक, दो महिलाएं गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग जिले के मोहन नगर थाना क्षेत्र से इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मध्यप्रदेश की एक नाबालिग युवती को काम दिलाने के बहाने लाकर जबरन देह व्यापार में धकेल दिया गया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दो महिलाओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, पीड़िता अनुपपुर (मध्यप्रदेश) की रहने वाली है। नवरात्रि के दौरान वह मैहर दर्शन के लिए घर से निकली थी। मेले के बाद कटनी स्टेशन पर उसकी मुलाकात एक महिला प्रीति बेसरा से हुई, जिसने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर दुर्ग ले आई।

दुर्ग पहुंचने के बाद आरोपी महिला ने पीड़िता के आपत्तिजनक फोटो खींच लिए और उसे धमकी देकर जबरदस्ती लोगों के साथ अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करने लगी। युवती के मना करने पर उसे घर में बंधक बनाकर रखा गया। किसी तरह मौका पाकर पीड़िता वहां से भागी और मोहन नगर थाने पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई।

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पीड़िता की शिकायत पर धारा 137(2), 98, 64(2), 115(2), 3(5) बीएनएस, 4, 6 पॉक्सो एक्ट और 3, 4, 5, 7 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने पीड़िता की निशानदेही पर कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार किया, जिसके बाद उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

गिरफ्तार आरोपी —
1️⃣ प्रीति बेसरा (22 वर्ष) — निवासी दल्लीराजहरा, हाल निवासी उरला थाना मोहन नगर।
2️⃣ सीमा सोनी (47 वर्ष) — निवासी उरला थाना मोहन नगर।

IMG 20250811 172353
Manish Tiwari

Show More

Related Articles

Back to top button