नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाया : शादी कराई और दुष्कर्म किया — अविनाश कश्यप व माता-पिता गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा। नवागढ़ पुलिस ने एक सनसनीखेज मामले में कार्रवाई करते हुए तेंदुआ गांव के युवक अविनाश कश्यप को गिरफ्तार किया है। अविनाश पर आरोप है कि उसने नवागढ़ थाना क्षेत्र की एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगाया और घर में छिपाकर रखा। इसके बाद उसके माता-पिता निर्मला कश्यप और रामकुमार कश्यप ने नाबालिग की शादी अविनाश से कराई। शादी के बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। जांच के दौरान मुख्य आरोपी अविनाश कश्यप और उसके माता-पिता को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेज दिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराएं 64(2)(एम), 65(1), 87, 3(5), 137(2), पॉक्सो एक्ट की धाराएं 4 और 6, तथा बाल विवाह निषेध अधिनियम की धारा 10 के तहत कानूनी कार्रवाई की है।
नवागढ़ पुलिस ने बताया कि नाबालिग के साथ हुए अपराध के हर पहलू की गहन जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
सभी आरोपी तेंदुआ गांव के निवासी हैं।